कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर तैनात फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार का मेडिकोलीगल के नाम पर रुपये मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला अभी थमा नहीं था कि सरकारी दवा के नाम पर भी मरीज से रुपये लेने का एक दूसरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दो दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। खड्डा क्षेत्र की तुर्कहां सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट मिथलेश कुमार का मेडिकोलीगल के नाम पर 600 रुपये मांगने का एक वीडियो तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में सीएमओ ने फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा था। अभी फार्मासिस्ट स्पष्टीकरण देते कि सोमवार को एक मरीज से अस्पता...