पडरौना, अगस्त 9 -- कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खड्डा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के साथ देशभक्ति का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा में स्थित शनि धाम मन्दिर परिसर में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय संकल्प सभा आयोजन किया जाएगा। ये बातें खड्डा के पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कही है। उन्होंने कहा कि 16 से 22 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 400 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...