कुशीनगर, फरवरी 26 -- खड्डा संवाद के अनुसार तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरकर बिल की प्रतियां जलाते हुए उपनिबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा व महामंत्री अनिल कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई में मंगलवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बिल की प्रतियां जलाई। इसके बाद बाइक जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं ने तहसील से पुराना बस स्टैंड, किसान स्कूल रोड, हनुमान मंदिर, जलकर रोड होकर उपनिबंधक कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने सुभाष चौक पर अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाई। इस दौरान राजेन्द्र जायसवाल, अमियमय मालवीय, अवधेश यादव, नित्यानंद पांडेय, ज्योतिर्मय म...