कुशीनगर, मई 4 -- खड्डा/कोटवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों समेत प्राइमरी स्कूल में चोरी की। चोर एक घर को खंगालते हुए जेवरात व कपड़ा के साथ प्राथमिक विद्यालय के कमरे में ग्राम पंचायत का रखा कम्प्यूटर, बैट्री व इन्वर्टर आदि सामान चुरा ले गये। इसकी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी राजेंद्र कुशवाहा के दो बेटों में बड़ा बेटा संदीप व दूसरा मुकेश है। संदीप शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल मंसाछापर में रहता है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर राजेन्द्र के घर में पीछे से रोशनदान तोड़कर घुस गये और मुकेश के बन्द कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखा आलमारी व बाक्स का ताला तोड़ सोने व चांदी के जेवरात सहित कपड़ा आदि सामा...