कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। खड्डा कस्बे में स्थित आईपीएल ग्रुप की चीनी मिल ने नवीन पेराई सत्र 2025-26 का 17 नवंबर से 4 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। चीनी मिल ने 15.57 करोड़ रुपये भुगतान किया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एनपी सिंह एवं केन मैनेजर सुधीर कुमार ने संयुक्तरूप से बताया कि बुधवार को चीनी मिल ने 17 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए कुल गन्ना 6.84 लाख कुंतल का 15.57 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार 14 दिन के अंतर्गत भुगतान जो चीनी मिल को करना था,अउससे अधिक किया गया है। क्योंकि यह इस सत्र का प्रथम भुगतान है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। खड्डा चीनी मिल हमेशा गन्ना मूल्य भुगतान समय से करती आई है और आगे भी किसानों के साथ खड़ी रहेगी। साथ ही उन्होंने किस...