कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- पडरौना। पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा वीरेन्द्र कुमार सिंह ने थाना खड्डा का त्रैमासिक निरीक्षण किया है। सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न अभिलेख, मालखाना, थाना समाधान रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, नियुक्ति व ड्यूटी रजिस्टर व जनशिकायत रजिस्टर, मिशन शक्ति केंद्र रजिस्टर का सूक्ष्मता एवं गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसऱ, भोजनालय का भ्रमण कर साफ-सफाई उच्च कोटि का रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सीसी टीएनएस पर कार्यरत पुलिस कर्मियों से सीसीटी एनएस तथा आईजी आरएस प्रकरणों पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों के समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक खड्डा गिरिजेश उपाध्याय को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...