कुशीनगर, जून 2 -- कुशीनगर। कुशीनगर के खड्डा तहसील के ग्राम सभा सारंग छपरा निवासी संजय श्रीवास्तव की होनहार बेटी नव्या राज श्रीवास्तव ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर गांव समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केरल के कोच्ची में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें यह प्रतिष्ठित पद प्राप्त हुई है। उसके माता-पिता ने वहां पहुंच कर होनहार बेटी के कंधे पर स्टार लगाया तो सबकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े। नव्या राज श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर के गोरखनाथ स्थित जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने बीटेक की डिग्री भारतीय विद्यापीठ पुणे (महाराष्ट्र) से प्राप्त की। पिता संजय श्रीवास्तव आईपीएल ग्रुप सिसवा में एचआर एवं प्रशासन विभाग में सहायक प्रबंधक है। माता सुषमा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। बड़ी बहन खड्डा क्षेत्र में चिकित्सा अ...