कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। खड्डा कस्बे से सटे सरेह में मंगलवार की शाम तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए तेंदुआ को पकड़ने की मांग की है। खड्डा कस्बे से सटे सरेह में विशप इंटरनेशनल इंटरमीडिएट कालेज स्थित है। उसी कालेज के समीप सरेह में मंगलवार की शाम कस्बे के आंबेडकर नगर मोहल्ले की कुछ महिलाएं गई थी, जहां गन्ने के खेत में तेंदुआ को देखकर शोर मचाते हुए भागीं। उनकी आवाज सुनकर सरेह में धान की रोपाई करा रहे लोग मौके पर पहुंच गये, जहां लोगों को देख तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया। महिलाओं ने इसकी जानकारी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि प्रिंस मद्धेशिया को दी। सभासद प्रतिनिधि ने इसकी सूचना वनविभाग को देते हुए तेंदुआ की खोजबीन करने की मांग की है। इस संबंध में वन रेंजर अमृता सिंह का...