एटा, अप्रैल 10 -- एटा। सवारियों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गया। ऑटो में बैठे चार सवारी घायल हो गईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। एक की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुर्घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे हुई। पीएसी के पास खड़े ट्रक में ऑटो जाकर घुस गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए और मामले की जानकारी एम्बुलेंस को दी गई। घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घायलों ने अपने नाम श्यामवती पत्नी हवलदार, शिवम निवासी सिराव कोतवाली देहात, रोहित निवासी मेहता पार्क कोतवाली नगर, सतेन्द्र निवासी दतेई मिरहची बताया है। महिला श्यामवती की हालत गंभीर ...