बांका, अक्टूबर 1 -- बांका,निज संवाददाता। मंगलवार को बांका पुलिस की संयुक्त कारवाई में एक चोरी का ट्रैक्टर बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ियारा गांव से बरामद किया गया है। मालूम हो कि बांका के फुल्लीडुमर थाना में विगत 18 सितंबर को भीतिया गांव के सोनू कुमार ने अपने दुकान के बाहर खड़ी लाल रंग की महेंद्रा ट्रैक्टर के चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।अपने आवेदन में सोनू कुमार ने बताया कि उसका ड्राइवर प्रकाश राय 15 सितम्बर को गाड़ी चला कर लाया और उनके दुकान के बाहर खड़ा किया,सुबह 16 सितंबर को जब वह उठा तो गाड़ी को जगह पर नहीं देखा तो अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तो थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई मोनू कुमार के नाम से ट्रैक्टर था, जिसे चलाकर वह अपना रोजगार करता था।मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए फु...