मेरठ, अप्रैल 29 -- कंकरखेड़ा। खड़ोली दंगल मारपीट मामले में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियो संग पीड़ित परिजन सीओ दौराला से मिले। पुलिस की अनुमति के बगैर खड़ोली में दंगल में हुई मारपीट में सोमवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियो ने पीड़ित परिजनों संग सीओ दौराला प्रकाश चंद्र से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों ने कहा कि मुकदमा दर्ज में तीन दिन हो गए, परंतु अभी तक पार्षद पुत्र दानिश सैफी व उसके के अन्य साथियों को दोबारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार न करने पर पीड़ित परिजनों ने पलायन की चेतावनी दी है। मौके पर मौजूद सीओ दौराला ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया और बताया कि दंगल के आयोजक दानिश सैफी को दोबारा...