गाजीपुर, फरवरी 27 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के धरवार कला गांव के पास गुरुवार की सुबह 4:30 बजे कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे स्नानार्थियों की कार आगे खड़े हाईवा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बिहार गोपालगंज के बोधा छापर थाना के गोपालपुर निवासी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में भर्ती कराया। बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर निवासी मनोज सिंह अपने परिवार को प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कराकर गुरुवार की भोर में लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार कासिमाबाद बाजार से आगे धरवार कला के पास पहुंची रास्ते में खड़े हाईवा में घुस गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में आगे बैठे 45 वर्षीय हृदय सिंह के सिर मे...