पटना, अगस्त 31 -- बिहटा थाना क्षेत्र के परेव पुल के पास शनिवार की अल सुबह सेब लदा ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सेब लदे ट्रक के चालक और मालिक की मौत हो गई। ट्रक मालिक की पहचान यूपी के अमरोहा थाना क्षेत्र के साहवाजपुर निवासी कालीचरण के पुत्र लेखराज के रूप में हुई है। जबकि चालक की पहचान नहीं हुई है। ट्रैफिक प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि सेव लदा ट्रक पटना की ओर आ रहा था। अचानक परेव पुल के समीप शनिवार अल सुबह 2 बजे के करीब सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के परखचे उड़ गए और चालक स्टेरिंग में फंसकर दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रक मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे ट्रक से निकालकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, ...