फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास पर रात को खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें चालक 31 वर्षीय कल्लू यादव पुत्र श्याम बाबू निवासी डेरापुर कानपुर देहात की मौत हो गई। चालक ट्रक में फरीदाबाद से कलकत्ता भाड़ा लादकर जा रहा था। ट्रक चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। कोतवाल टीके राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...