हापुड़, फरवरी 28 -- दो दिन पूर्व धौलाना मसूरी मार्ग स्थित गांव देहरा में सडक किनारे खड़े युवक में बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे वह घायल हो गया और राहगिरों ने घायल को आनन-फानन मे हापुड के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर अभी तक हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के भाई ने धौलाना थाना मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना के पछ्याला मौहल्ला निवासी मोनू तोमर पुत्र नरेंद्र सिंह ने थाना मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते 27 फरवरी को मेरा भाई आशिष तोमर गांव देहरा में मदीना मस्जिद के पास खड़ा था। तब ही बाइक पर सवार आ रहे तीन युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे आशिष घायल हो गया और राहगीर ने आनन-फानन मे घायल को उपचार के लिए हापुड के निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया है। ...