वाराणसी, जुलाई 31 -- रामेश्वर (वाराणसी), संवाद। कुरौना (जंसा) में रिंग रोड पर बुधवार भोर में गिट्टी लदे खड़े मालवाहक में पीछे से सीमेंट लदा ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। सोनभद्र के सिकरवार (रायपुर) निवासी 41 वर्षीय चालक राजू सिंह ट्रक पर सीमेंट लादकर राजातालाब से हरहुआ की तरफ जा रहा था। कुरौना के पास पहले खड़े गिट्टी लदे दूसरे ट्रक में पीछे से भिड़ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि सीमेंट लदे ट्रक का केबिन पिचक गया। चालक राजू केबिन में दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस ने क्रेन से दोनों ट्रकों को खिंचवाया। चालक राजू सिंह के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। उधर गिट्टी लदे ट्रक का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया ...