मिर्जापुर, दिसम्बर 22 -- ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव के पास रविवार की रात दस बजे के करीब सड़क किनारे खड़े बल्कर में पीछे से आ रहे अनियंत्रित बल्कर ने टक्कर मार दी। इससे बल्कर से दबकर मोटर मैकेनिक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बल्कर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे एसआई सुभाष यादव व एसआई रामविशाल ने घटना की जांच करते हुए मृत मोटर मैकेनिक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बीते शनिवार को रीवा से सीमेंट लादकर एक बल्कर वाराणसी जा रहा था। जब बल्कर लहुरियादह घाटी के पास पहुंचा तो इंजन खराब हो गया। चालक पुष्प राज ने बल्कर को नेशनल हाईवे पर दाहिने किनारे खड़ा कर दिया। इंजन की खराबी को ठीक कराने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा जिला के सीटी कोतवाली वार्ड नंबर तीन ...