वाराणसी, फरवरी 2 -- वाराणसी, संवाद। डाफी में स्थित एक होटल के सामने शनिवार शाम हाईवे पर खड़े पिकअप में प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा ऑटो टकरा गया। हादसे में मिर्जापुर के अहरौरा के मुईस डीह निवासी 70 वर्षीय मैना देवी की मौत हो गई। चकिया (चंदौली) के बैरा निवासी ऑटो चालक राजेश, बबुरी निवासी विकास, कमालपुर निवासी सविता, अहरौरा के मुईस डीह निवासी कमलेश, दुलारे, चकिया के पंचफेड़िया निवासी युवक घायल हो गये। लंका पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में पहुंचाया। दुलारे मैना देवी का बेटा है। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। आटो चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...