फतेहपुर, नवम्बर 16 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थाना क्षेत्र के देहुली मोड़ के पास शनिवार देर रात कानपुर की ओर जा रही पिकअप हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम गाड़ी से टकरा गई। जिसमें पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई। पिकअप में मौजूद खलासी गंभीर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे कानपुर हैलेट रेफर किया गया है। बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिला निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार यादव अपने साथी संजय उर्फ भोले पाल निवासी कासगंज एटा के साथ दिल्ली में पिकअप चालक था। शनिवार को माल लोड कर प्रयागराज गए थे। वहां से देर रात माल खाली कर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे दिहुली मोड के पास पहुंचे। पिकअप चालक सुनील कुमार यादव को झपकी आ गई जिससे मोड़ के पास हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में चालक और खलासी फंस गए...