बलिया, मई 31 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगरा-पकवाइनार मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बाद सोनापाली गांव के पास खड़े डम्पर से बाइक टकरा गयी। इससे बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के कमरौली गांव निवासी 18 वर्षीय जितेंद्र कुमार शुक्रवार को अपनी मां 45 वर्षीय सविता को लेकर बाइक से गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित अपने ननिहाल से मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। नगरा-पकवाइनार मार्ग के सोनापाली गांव के पास सड़क किनारे खड़ी डम्पर से बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुं...