बलिया, नवम्बर 8 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-नगरा मार्ग पर राघोपुर के पास शनिवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार बाइक खड़े डंफर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार आयुर्वेदिक चिकित्सालय छितौनी में कार्यरत वार्ड ब्वाय डेहरी निवासी 55 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी पत्नी 50 वर्षीया प्रतिभा गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन रोने-बिलखने लगे। बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ नगरा की तरफ से रिश्तेदारी से अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में राघोपुर के पास सड़क के किनारे खड़े डंफर से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प...