उरई, नवम्बर 16 -- आटा। संवाददाता नेशनल हाईवे स्थित आटा बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे से जा टकराई। इससे ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक वाहनों के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुँचाया। आटा बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर खड़े डंपर से जा टकराया। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि चालक ट्रैक्टर और डंपर के बड़े टायरों के बीच जा दबा। राहगीरों और दुकानदारों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कुछ समय तक घायल चालक हिल भी नहीं सका और मौके पर मौजूद लोग उसे निकालने की कोशिश करते रहे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस और स्थानी...