कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- खड़े ट्रैक्टर से रविवार देर रात बाइक सवार टकरा गए। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरैसा गांव का 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र गोपी रैदास पढ़ाई के साथ खेती के काम में पिता का हाथ बंटाता था। रविवार की रात वह पड़ोसी 29 वर्षीय श्रीचंद्र पुत्र प्रेमचंद व महेवाघाट के हिनौता निवासी दो अन्य दोस्तों के साथ किसी काम से मंझनपुर जा रहा था। सभी दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। बरैसा गांव के बाहर निकलते ही सड़क किनारे खड़े धान लदे ट्रैक्टर से इनकी तेज रफ्तार बाइक जाकर भिड़ गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आननफानन एबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजवाया। वहां...