लखनऊ, नवम्बर 4 -- सरोजनीनगर इलाके के पिनवत गांव में सोमवार रात तेज रफ्तार बुलेट सवार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसे। हादसे में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ। पुलिस ने घायल को लोकबंधु में भर्ती कराया है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश कुमार वर्मा के मुताबिक मृतकों की पहचान पिनवत गांव निवासी संचित और उमेश के रूप में हुई। हादसे में घायल उनका साथी सुनील पन्ना झारखंड के लोहार बग्गा का रहने वाला है। रात तीनों एक बुलेट से जा रहे थे। गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसे। ग्रामीणों और पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने संचित और उमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुनील की हालत नाजुक देख उसे भर्ती कर लिया। ट्राली में आलू लदी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए। उधर हादसे के बाद...