मैनपुरी, मई 29 -- दोस्त की बहन की शादी में भाग लेने आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक शादी के दौरान मैरिज होम से सामान लेने के लिए बाइक से निकला। सड़क पर वह खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। जिससे युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा बुधवार की देर रात में हुआ। जनपद फिरोजाबाद के अरांव थाना क्षेत्र के ग्राम पेड़सरा निवासी 23 वर्षीय यतेंद्र पुत्र सुधावीर अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने थाना क्षेत्र के ग्राम नगला ठकुरी आया हुआ था। बुधवार की रात लगभग 11 बजे यतेंद्र भूमिराज पुत्र रनवीर निवासी नगला मंगली थाना घिरोर को लेकर इटावा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से अपने गांव नगला ठकुरी जा रहा था। रास्ते में ग्राम नगला केहरी के सामने इटावा रोड पर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर म...