अलीगढ़, मई 12 -- फोटो : - महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर हुआ हादसा, घायलों में महिलाएं भी शामिल - शाहजमाल से कासगंज जा रही थी बरात, घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर सोमवार रात को बरात लेकर जा रही एक वोल्वो बस खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस में सवार छह लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ। पुलिस के अनुसार वोल्वो बस देहलीगेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके से बरात लेकर कासगंज के लिए रवाना हुई थी। उधर, बौनेर तिराहे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर पंक्चर होने के चलते चालक उसे ठीक करा रहा था। तभी पीछे से ट्रॉली में बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस का शीशा टूट गया। अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो ग...