गाजीपुर, मई 21 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। दिलदारनगर-जमानियां मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार घुस गया। लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जमानियां थाना क्षेत्र के सराय मुरादअली निवासी 23 वर्षीय विजय कुमार राम सोमवार को दिलदारनगर थाना के कर्मा में किसी काम से गया था। देर रात को वह घर लौट रहा था कि जमानियां के पास सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। घटना के बाद लोगों के सहयोग से घायल विजय को नजदीकी पीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। विजय इंटर का छात्र था। मृतक के भाई अजय कुमार की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जमानिया में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुत्र की मौत के बाद माता...