गिरडीह, अगस्त 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर महतोडीह पिकेट के रूबी फैक्ट्री के पास शुक्रवार शाम एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतना जबर्दस्त था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रेलर को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। इस घटना में धक्का मारने वाले ट्रक का चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है। घटना के बाद महतोडीह पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक चालक को बेहतर इलाज के चिकित्सक ने धनबाद रेफर कर दिया। इसके बाद ट्रक चालक को धनबाद ले जाया गया। महतोडीह पिकेट के सुबोध कुमार ने बताया कि घटना में ट्रक चालक जख्मी हुआ है। उसका पैर टूट गया है। ट्रक ने जिस ट्रेलर को पीछे से धक्का मारा ...