जौनपुर, जून 13 -- नौपेड़वा। जौनपुर वाराणसी से बदलापुर अपने घर जा रहें कार सवार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बक्शा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के पास ढ़ाबे के सामने खड़े ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार में सवार मृत पिता व घायल चालक को बाहर निकाला। कार चालक मृतक का बेटा है। पुलिस ने घायल को नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भिजवाया जहां पैर में गम्भीर चोट के कारण चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी करीब 25 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह अपने 55 वर्षीय पिता दिलीप कुमार सिंह को लेकर कार से वाराणसी गए थे। वहा से वापस घर लौट रहे थे। कार हर्षवर्धन चला रहा था। टिकरी गांव के पास स्थित ढाबा पर खड़े ...