गिरडीह, जून 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के समीप जीटी रोड पर रविवार रात एक खड़े ट्रक से एक स्कूटी की हुई टक्कर में स्कूटी में सवार युवक की मौत हो गई। वहीं स्कूटी में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का इलाज धनबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार निवासी विवेक मिश्रा और उसी गांव की सुमन कुमारी स्कूटी से धनबाद की ओर से डुमरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हेठनगर के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे स्कूटी की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में विवेक मिश्रा और सुमन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को 108 एम्बुलेंस से पीएमसीएच इलाज के लिये भेज दिया जहां विवेक मिश्रा 22 की मौत ह...