अयोध्या, जुलाई 30 -- अयोध्या,संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र में एक होटल के सामने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से बोलेरो भिड़ गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। सभी घायल यात्री बस्ती जनपद के रहने वाले हैं। हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे लखनऊ से दवा लेकर बस्ती जा रही बोलेरो राम नरेश होटल के सामने हाइवे पर खड़े ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी के उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव अपने कांस्टेबल दुर्गेश यादव और अंकित पाल के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एम्बु...