गंगापार, जुलाई 18 -- कोखराज हंडिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद मर्दापुर गांव में शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक में अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। पिकअप चालक 40 वर्षीय पंकज पुत्र महावीर निवासी सूजासी बंतर थाना अचलगंज उन्नाव मालवाहक पिकअप पर बैगन लादकर वाराणसी जा रहा था। सोमवार सुबह जैसे ही पिकअप उतरांव थाना क्षेत्र के मर्दापुर नेशनल हाईवे पर पहुंचा, मालवाहक पिकअप का चालक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में चालक को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर उतरांव पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ...