मुरादाबाद, अक्टूबर 19 -- मझोला थाना पुलिस ने प्रकाशनगर निवासी संजू सागर और चाऊ की बस्ती निवासी दीपांशू शर्मा को गिरफ्तार कर खड़े ट्रक के केबिन में हुई चोरी का खुलासा किया है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर के देवबंद निवासी अफाक अहमद ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अक्तूबर को उनका धान लदा ट्रक मंडी में धर्मकांटा के पास खड़ा था। ट्रक मंडी वालों के अंडर में था और उसकी जिम्मेदारी मंडी समिति के स्टाफ और गार्ड की थी। अगले दिन शाम करीब चार बजे ट्रक के चालक खाना खाने के लिए चले गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोर ट्रक में रखे दस्तावेज और फाइल चोरी कर ले गए। उस फाइल में ट्रक का परमिट, इंश्योरेंस, तीन एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था। सीओ ने बताया कि मझोला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपो...