रायबरेली, दिसम्बर 17 -- रायबरेली।जगतपुर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास बुधवार की सुबह घर से बैंक में ड्यूटी करने रायबरेली जा रहे बाइक सवार बैंक के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। एचडीएफसी बैंक में फाइनेंशियल के फील्डर ऑफीसर अरविंद सिंह पुत्र राज किशोर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जमुनापुर थाना ऊंचाहर की बाइक खडे ट्रक जा घुसी, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। इसकी सूचना मिलते ही बैक के अधिकारी व कर्मचारी परिवारीजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा। जगतपुर थाने के प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर...