गुड़गांव, फरवरी 3 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-पटौदी रोड के समीप शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर कार में आग लग गई। कार की खिड़कियां दब गईं, जिससे उसमें दंपति फंस गए। इसी बीच आग फैल गई और महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि उनके पति को लोगों ने बचा लिया। बता दें कि गुरुग्राम-पटौदी रोड के समीप हुए हादसे में दंपति की चीख-पुकार सुनकर सड़क से गुजर रहे वाहन चालक रुक गए। लोगों ने जैसे-तैसे गांव झुंडसराय निवासी 26 वर्षीय पवन को बाहर निकाल लिया, लेकिन आग तेज होने के कारण उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी 19 वर्षीय नीतू को नहीं बचाया जा सका। आग लगने से उनकी मौत हो गई। मृतका को बचाने के चक्कर में उनका पति भी झुलस गया। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पवन निजी कंपनी में काम करते हैं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच...