गाजीपुर, नवम्बर 15 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर महेगवां गांव के पास शुक्रवार को खड़े ट्रेलर से टकराकर स्कूटी सवार दो सगी बहनें गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां से दोनों को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया जहां एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार भवरहा गांव निवासी मुस्कान कुमारी और 18 वर्षीय खुशी कुमारी स्कूटी से मऊ की तरफ से वापस घर लौट रहीं थी। महेगवां के सामने हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घायलावस्था में प्राथमिक उपचार सीएचसी में करने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां देर रात चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान स्कूटी पर पीछे बैठी खुशी कुमारी क...