गिरडीह, अक्टूबर 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ-पचम्बा रोड में चंदा मोड़ के निकट शनिवार देर शाम सड़क हादसा में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेएच 11 वाई 9820 नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान प्रकाश साव पिता पच्चू साव, निवासी बरहमोरिया के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव और उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने अस्पताल पहुंचकर घायल के स्वास्थ्य की जानका...