दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी और कुंवरपट्टी के बीच रविवार की रात खड़े ट्रक से बाइक के टकराने से उसपर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कंसी निवासी दुलारचंद महतो के पुत्र सूरज महतो(26) के रूप में की गई है। पुलिस ने सोमवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि लाइन होटल से खाना लेकर सूरज बाइक से घर लौट रहा था। भराठी और कुंवरपट्टी के बीच एक ट्रक लेन में दाहिने तरफ सड़क पर खड़ा था। ट्रक की पार्किंग लाइट भी बंद थी। उन्होंने बताया कि अंधेरा और कुहासा के कारण सूरज सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं सका। इस वजह से उसकी बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से ...