अहमदाबाद, नवम्बर 9 -- अहमदाबाद के एसजी रोड (SG Road) पर तड़के 5 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया। शनिवारप सुबह हुए इस हादसे में एक 23 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो महिलाएं भी घायल हो गईं। लड़के की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में समा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। मृतक चालक की पहचान आर्यन बत्रा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 23 वर्ष थी। यह दुर्घटना थलतेज के पास हुई, जो विशेष रूप से बुज़ुर्गों के लिए सैर का पसंदीदा स्थान है। इस टक्कर में दो महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल हुई दो महिलाओं में से एक अभी भी बेहोश है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कार के टायरों के फिसलने के निशान (skid marks) लगभग 25 मीटर तक फैले हुए हैं। यह दर्शाता है कि ड्राइवर ने ट्र...