कौशाम्बी, जून 27 -- सैनी थाना क्षेत्र के अथसराय गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से गुरुवार रात चोरों ने करीब 50 पेटी बीयर पार कर दी। घटना की जानकारी चालक को सुबह हुई। उसकी तहरीर लेकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। प्रयागराज के मुठ्ठीगंज मोहल्ले का राजेश कुमार पुत्र राम प्रताप पेशे से ट्रक चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की रात वह ट्रक में अलीगढ़ से बीयर लादकर प्रयागराज जा रहा था। प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर अथसराय गांव के समीप ट्रक खड़ा कर आराम करने लगा। भोर में उठकर देखा तो पीछे डाला में लदी हजारों रुपया कीमत की 50 पेटी बीयर गायब थी। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि ट्रक चालक ने तहरीर दी है। घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...