उरई, नवम्बर 25 -- उरई। संवाददाता नेशनल हाईवे पर उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास सोमवार देर रात खड़े ट्रक में गिट्टी से भरा डंपर जा घुसा। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। डंपर झांसी से गिट्टी लेकर लखनऊ जा रहा था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की खबर परिजनों को दी। लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के ग्राम ललई खेड़ा निवासी सुरेश कुमार सोमवार रात झांसी से गिट्टी लेकर लखनऊ की ओर जा रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे के उरई कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहा था तभी बड़ागांव के बाहर गलत दिशा में खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसकर ड्राइवर सुरेश की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ह...