जौनपुर, सितम्बर 5 -- मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर सतहरिया पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे खड़े ट्रक ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई। इससे ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के सोंगरा गांव निवासी 38 वर्षीय अमित दुबे पुत्र निशाकर दुबे गांव के ही 55 वर्षीय निशाकर दुबे घर से ऑटो रिक्शा से मुंगरा बादशाहपुर आ रहे थे। जैसे ही उक्त पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, रोड के किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा। इसे सुनकर वहां उपस्थित लोगों में चीख-पुकार मच गयी। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। इसमें सतहरिया गांव निवासी...