सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- भदैंया, संवाददाता। लखनऊ-वाराणसी फोरलेन स्थित हनुमानगंज बाईपास पर बुधवार को विकवाजितपुर गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से मिनी ट्रक के टकराने से जौनपुर निवासी मां-बेटे समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के रामनगर जमैथा निवासी आरती शुक्ला (49) अपने बेटे अनमोल शुक्ला (22) के साथ लखनऊ से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। दोपहर करीब वाराणसी फोरलेन पर पहुंचने पर उनका मिनी ट्रक अचानक खड़ी ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आरती शुक्ला, उनका बेटा अनमोल शुक्ला और मिनी ट्रक चालक सलमान (35) पुत्र समीउल्ला निवासी आदमपुर धुरतली लोरपुर, मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से...