मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुकेरी बाजार में बुधवार की रात खड़े ट्रक में बुलेट घुसने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र नारायण घर से किसी काम से निकला था। रात वापस घर लौट रहा था। जैसे ही कटरा कोतवाली क्षेत्र की मुकेरी बाजार के पास पहुंचा। तभी बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि रात खड़े ट्रक में बुलेट भिड़ने से युव...