मिर्जापुर, जून 23 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे वाराणसी से मिर्जापुर की तरफ जा रहे ट्रक ने भौरही गांव के पास खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत चालक लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन बरौंधा गांव का निवासी था। मौके पर पहुंची पुलिस मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के भौरही गांव के पास वाराणसी-रीवां मार्ग पर एक ट्रक साइड में खड़ा था। वहीं सोमवार की सुबह वाराणसी से ट्रक लेकर चालक रामबली(50) पुत्र पंचम व 17 वर्षीय खलासी भोला पुत्र फैलू मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे। जब यह ट्रक भौरही गांव के पास पहुंचा तभी ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा भिड़ा। इस हादसे मे...