मोतिहारी, अगस्त 21 -- तेतरिया । राजेपुर - बालाकोठी पथ के बारा बिशुनपुर में खड़े ट्रक में मंगलवार की देर रात में बाइक चालक ने जोर दार टक्कर मारा जिससे बाइक चालक मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव के विनोद सहनी के पुत्र मुकेश सहनी रोड पर गिर पड़ा। डायल 112 की पुलिस पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक मुकेश सहनी को इलाज के लिए मधुबन अस्पताल में ले गया। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं उसके साथ पीछे बैठे उसी गांव के अखिलेश सहनी जख्मी हो गए। अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों एक ही बाइक से कोदरिया से अपने घर मिठनपुरा जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...