गंगापार, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित सकरामऊ गांव के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया डॉक्टरों के जवाब देने पर एसआरएन में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरामऊ फोरलेन पर डिवाइडर के पास पहले से बालू लदा एक ट्रक खड़ा था। बताया गया है कि रात लगभग दो बजे प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने खडे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा खड़े ट्रक के पीछे चिपक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद ट्रेलर का दरवाजा काट कर चालक को नाज़ुक हालत में निकाला और उसे गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में ले गए जहां डाक्टरों ने जवाब दे दिया। जिसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर...