आगरा, सितम्बर 11 -- थाना डौकी क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद मार्ग के पूठा झील चौराहे पर गोशाला के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में आगरा की तरफ से आ रहा बाइक सवार पीछे से टकरा गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 11 बजे कुंडौल निवासी राजेंद्र (50 ) पुत्र कंचन लाल घर से बाइक लेकर फतेहाबाद की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही आगरा-फतेहाबाद मार्ग पूठाझील झील चौराहे पर गोशाला के सामने पहुंचा तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गया। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उसका चालक मौके से फरार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...