सोनभद्र, मई 19 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव में रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर खडे़ ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। कार सवार केकराही के बसवा गांव से शादी समारोह से वापस अपने घर राजगढ़ के रामपुर 38 लौट रहे थे। मिर्जापुर जिले के राजगढ़ के रामपुर 38 गांव निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा अपने पुत्र 20 वर्षीय मयंक मिश्रा के साथ करमा थाना क्षेत्र के केकराही स्थित बसवां गांव में एक शादी समारोह में आए हुए थे। उनके साथ 40 वर्षीय प्रशान्त मिश्रा पुत्र श्यामानंद मिश्रा और 35 वर्षीय राजू मिश्रा भी थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही वे वापस अपने घर राजगढ़ लौट रहे थे। रात लगभग 12 बजे जैसे ही वे करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गा...