वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी / कछवांरोड, हिन्दुस्तान टीम। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड में शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक में कर्नाटक के बीदर जिले के 15 श्रद्धालुओं से भरा चार पहिया वाहन क्रूजर खड़े ट्रक में जा टकराया। हादसे में दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। 9 लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कर्नाटक के बीदर जिले के श्रद्धालु गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद सुबह करीब 6 बजे सभी प्रयागराज महाकुम्भ के लिए निकले थे। कछवांरोड के पास क्रूजर सामने खड़े दो ट्रकों के बीच से निकलने में एक ट्रक में भिड़ गया। भीषण हादसे में क्रूजर के परखचे उड़ गए। दंपति, उनके दो पुत्र की मौत हो गई। महिला का सिर कटकर सड़क पर आ गया था। डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया कि 2 लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवा...